Sixteen sixes in two matches underline the power-hitting Sanju Samson has unleashed in Indian Premier League 2020. While the Rajasthan Royals wicketkeeper-batsman credits increased fitness as a reason his interaction with India skipper Virat Kohli on the New Zealand tour in February played a crucial role in a crucial change of perspective.
इस आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के स्टार बल्लेबाज बनकर उभरे हैं युवा संजू सैमसन . संजू ने अब तक केवल दो ही मैच खेले हैं और दोनों बार उनके बल्ले से अर्धशतक निकला है. मैदान पर उतरते ही संजू सैमसन हर कौने में छक्के-चौकों की बरसात कर देते हैं. अपनी बल्लेबाजी से उन्होंने सबको अपना फैन बना लिया है. पिछले साल उनके बल्ले से 13 मैचों में केवल 342 रन बने थे. आखिर एक साल में ऐसा क्या बदला कि संजू के फॉर्म में शानदार बदलाव आया.
#SanjuSamson #ViratKohli #IPL2020